The T20 World Cup has started, the big teams will start clashing from October 23, many players have made everyone their fans with their brilliant game till Martin Guptill of New Zealand, New Zealand opener Martin Guptill in the practice match itself. Caught such a catch that he is being praised all around. Sharing the video of his catch, ICC wrote that Martin Guptill is proving that Kiwis can fly, Martin Guptill caught David Warner's brilliant catch on the very first ball of the match.
टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत हो चुकी है, बड़ी टीमें 23 अक्टूबर से भिड़ना शुरु करेंगी, न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल तक कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से सभी को अपना मुरीद बना लिया है, न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल ने तो अभ्यास मैच में ही ऐसा कैच पकड़ा है कि चारों तरफ उनकी तारीफ हो रही है। उनके कैच का वीडियो शेयर करते हुए आईसीसी ने लिखा कि मार्टिन गप्टिल यह साबित कर रहे हैं कि कीवी उड़ सकते हैं,मार्टिन गुप्टिल ने मैच की पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर का शानदार कैच पकड़ा।
#T20WC2021 #MartinGuptil #Catch